Share this News
बिलासपुर27 जुलाई 2022(KRB24NEWS):

हितार्थ एक सेवा के बैनर तले महिलाओं ने सावन के इस शबनमी फुहारों के बीच पूरे उमंग और उत्साह से सावन महोत्सव का आयोजन धूमधाम से संपन्न किया। इस अवसर पर स्थानीय गांधी चौक वार्ड के स्थानीय महिलाओं ने “सावन की उमंग सखियों के संग”के थीम पर हर्षोल्लास के साथ इस आयोजन मैं सर्वप्रथम भगवान शंकर और माता पार्वती की भजन और गायन के साथ उनकी पूजा अर्चना की।

ज्ञातव्य हो इस अवसर पर महिलाओं ने भगवान शंकर और माता पार्वती के रूप में प्रतीकात्मक रूप से किशोरी बालिकाओं को कार्यक्रम में प्रतिष्ठ किया था। समारोह में उनकी पूरी श्रद्धा और उत्साह पूर्वक पूजा अर्चना संपन्न करी। सावन के बरसते फुहारों के बीच महिलाओं ने इस अवसर पर भगवान शंकर के भजन और नृत्य समारोह का भी आयोजन किया था जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया। समारोह में सभी युवतियां और महिलाएं हरे रंग के परिधानों के साथ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में एल्डरमैन अखिलेश गुप्ता ने मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होकर सर्वप्रथम भगवान शंकर और माता पार्वती के जीवंत रूप के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा की। उन्होंने अपने उद्बोधन में सभी महिलाओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा कार्यक्रम है और ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए ऐसे प्रोग्राम से सभी का उत्साह और उमंग के साथ साथ सात्विकता का प्रसार होता है। उन्होंने आगे इस कार्यक्रम के रूपरेखा और आयोजन के लिए हितार्थ एक सेवा की संचालिका सुनीता सिंह का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि को समस्त महिलाओं के द्वारा सावन एवं हरियाली के प्रतीकात्मक रूप में उन्हें माता तुलसी का पौधा भेंट किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हितार्थ एक सेवा की संचालिका सुनीता सिंह द्वारा की गई। उन्होंने अपने ससुर स्वर्गीय अमर सिंह बैस की स्मृति में सभी उपस्थित जनों को फलों का वितरण किया। इस अवसर पर वाद्य वृन्दो के साथ उपस्थित सभी महिलाओं ने आकर्षक रूप से सामूहिक गीत, भजन और नृत्य के अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसका उपस्थित सभी जनों ने भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी जनों को भोग प्रसाद का वितरण किया गया। समारोह में लता निर्मलकर, उमा यादव ,संतोषी निर्मलकर ,सविता निर्मलकर, कल्याणी, रंजीता ,फुल बाई पटेल, रीता सहित स्थानीय वार्ड की अनेक महिलाएं उपस्थित थी।

पाली संवाददाता – सुरेंद्र सिंह ठाकुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *