Share this News
कोरबा पाली 26 जुलाई 2022(KRB24NEWS):

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रायपुर के आह्वान पर तहसील शाखा पाली के समस्त कर्मचारी अधिकारी अपनी 2 सूत्री मांग (केंद्र के समान देय निर्धारित तिथि से मय एरियर्स के साथ भुगतान एवं पुनरीक्षित वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता) की मांग को लेकर 25 से 29 जुलाई तक सामूहिक अवकाश पर जाने से विभागों में कामकाज ठप हो गया है। वहीं स्कूलों में पढ़ाई भी बुरी तरह प्रभावित हुई है।पाली ब्लॉक के समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी द्वारा सामूहिक अवकाश का आवेदन देते हुए बीआरसी भवन के सामने धरना स्थल पर स्वस्फूर्त बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और अपनी मांगों के समर्थन में बारिश मे भीगते हुए पंडाल में डटे रहे।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रवीण कुमार गुप्ता व्याख्याता द्वारा मांगों के समर्थन में सविस्तार जानकारी दी गई ।सभा को जेपी उपाध्याय जिला अध्यक्ष छग तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ कोरबा ,सुरेश उपाध्याय सहित डी लाल beo, विश्वनाथ कश्यप प्राचार्य,बीआरसीसी राम गोपाल जायसवाल,abeo मनीराम मरकाम संयोजक अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन, शाहिद खान, जे पी तिवारी, राजू चक्रधारी वी के राजपूत डीके नवरंग,लल्लू देवांगन, एम एस गोड़ ,विनय पांडे, श्रीमती सुनीता भट्ट, स्मृति मिश्रा ,कृष्ण कुमार गोपाल, महेश राठौर, अरविंद पैगोर, राजकुमार, उमाशंकर श्रीवास, शिवनारायण कश्यप आदि कर्मचारियों ने अपने उद्बोधन में शासन द्वारा मांगों को अनसुनी किए जाने के विरुद्ध तीव्र आक्रोश व्यक्त करते हुए शीघ्रता शीघ्र मांग पूरी करने की बात कही। इस हड़ताल में सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी अपनी सहभागिता देकर हड़ताल को सफल बना रहे हैं।

पाली संवाददाता – सुरेंद्र सिंह ठाकुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *