Share this News
पाली27 जुलाई 2022(KRB24NEWS):
– युवा वर्ग में नशीली दवाओं के बढ़ते जुनून के बीच दवाई दुकानों में अवैध रूप से बिकने वाले नशीली दवाओं के खिलाफ पाली थाना प्रभारी ने हिदायत देते हुए इससे बचने की सलाह दी है।थाना पाली क्षेत्रान्तर्गत संचालित दवाई दुकान के संचालकों की पाली थाना प्रभारी तेज कुमार यादव ने बैठक ली। जिसमें किसी भी प्रकार की नशीली दवाएं, केप्सूल, टेबलेट, सिरप, इंजेक्शन का अवैध रूप से बिक्री न करने समझाईश दी गई।थाना प्रभारी श्री यादव ने युवाओं में हो रहे नशे के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए वे कोई भी अपराध कर सकते हैं।नशे की प्रवृत्ति को रोकना सभी की जिम्मेदारी है। उनके प्रति चिंता करके ही नशाखोरी पर अंकुश लगाया जा सकता है। नशे के आदि होने के बाद पहले नशे की चीज और फिर इलाज पर पैसा भी फालतू खर्च होता है। काम-धंधा छूट जाता है। पैसे की तंगी होने पर नशे का शिकार चोरी जैसे गैर-कानूनी काम भी करने लग सकता है।नशे करने के कारण अपने परिवार का उचित ढंग से पालन पोषण नहीं कर पाते। नशा करने वाले पदार्थो से शारीरिक एवं मानसिक दुष्प्रभाव को लेकर जागरूक किया गया। बैठक में इंदु मेडिकल स्टोर, साहू मेडिकल स्टोर, प्रमोद मेडिकल स्टोर पोड़ी, महामाया मेडिकल स्टोर, संत मेडिकल स्टोर, विश्वा मेडिकल स्टोर, जायसवाल मेडिकल स्टोर, कृष्णा मेडिकल स्टोर, दुर्गा मेडिकल स्टोर पोड़ी, गोपाल मेडिकल स्टोर,, मां गौरी मेडिकल स्टोर तिलेहा, उपस्थित रहें।