Share this News
- हरदी बाजार 25 जुलाई 2022(KRB24NEWS)
हरदी बाजार के हॉस्पिटल पीछे मोहल्ला आमगांव निवासी रामप्रसाद राठौर के घर में सोमवार को एक अजगर सांप घुस आया और मौका पाते ही घर में पाले हुए खरगोश को अपना शिकार बना लिया जब सुबह रामप्रसाद राठौर के धर्म पत्नी ममता राठौर में अपने खरगोश को खाना खिलाने के लिए भाजी व खाना लेकर सुबह खरगोश के पास गया तो देखा खरगोश नहीं निकला जब अंदर जाकर लाइट के प्रकाश में देखा तो एक अजगर साप ने उसे लीगल कर बैठा हुआ था।
तत्काल आसपास के लोगों को पता चलते ही उनके घर जाकर देखा तो अजगर ने खरगोश को निकाल कर बैठा हुआ था जिसे ग्रामीणों की मदद से घर से बाहर निकाला गया तब अजगर सांप ने निगले हुए खरगोश को मुह से बाहर निकाल दिया और आसपास के लोगों की मदद से अजगर को पकड़कर बोरी में भर के जंगल में छोडा गया, ममता राठौर ने बताया कि खरगोश को लगभग 1 वर्षों से बच्चे की तरह पाल कर रखी हुई थी और सुबह नाश्ता खाना खिलाने के लिए जब गई तो यह नजारा देखकर उनकी आंखों में आंसू भर आई अक्सर कर ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह से नजारा देखने को आए दिन मिल रहा है ।