Share this News
हरदी बाजार 25 जुलाई 2022(KRB24NEWS)
सावन मास के दूसरा सोमवार को कनकेश्वर धाम में शिव भक्तों के द्वारा सुबह से लेकर देर शाम तक जल अभिषेक कर दर्शन के लिए भीड़ लगी रही कोरोना काल के बाद इस वर्ष बढ़-चढ़कर भक्तजनों के द्वारा शिव आराधना में लीन है कनकेश्वर धाम के दर्शन के लिए दूरदराज से लोग बाग पहुंच रहे हैं समिति के सदस्यों के द्वारा एवं पुलिस टीम के द्वारा भक्तों को कतार बाई लाइन से शिवजी की पूजा आराधना करा रहे हैं।
बड़ा ही शांति ढंग से शिव धाम में भक्तजनों द्वारा दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं कनकेश्वर धाम बाबा जी के शिव लिंग पर दूध दही गंगाजल बेलपत्र आदि से जलाभिषेक कर मनोकामना किया जा रहा है ।