Share this News
कोरबा पाली 24 जुलाई 2022(KRB24NEWS):
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल सायला पाली के 10वीं एवं 12वीं सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा कक्षा 12वीं में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में अध्ययनरत 45 विद्यार्थियों में विज्ञान संकाय से देविका वैष्णव 85%प्रथम सोनम महंत 78% द्वितीय एवं रिया जायसवाल 77% तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा वाणिज्य संकाय में देवेंद्र मरकाम 75% प्रथम रितेश महंत 70 % द्वितीय एवं नेहा पंत 67% तृतीय स्थान प्राप्त किए इसी प्रकार कक्षा दसवीं के 25 विद्यार्थियों में प्रांजली साहू 95% प्रथम स्नेहिल साहू 83 %तृतीय एवं भूमिका साहू 81% तृतीय स्थान प्राप्त किए विद्यालय में उत्कृष्ट रिजल्ट पर हर्ष प्रकट करते हुए विद्यालय के प्रचार केबी पांडे ने कहा कि शिक्षकों ने कड़ी मेहनत कर विद्यार्थियों की हर समस्याओं को सुलझाया तथा विभिन्न प्रकार टेस्ट नियमित अंतराल में लेकर विद्यार्थियों को सशक्त एवं मजबूत किए अभिभावकों ने भी बच्चों का भरपूर सहयोग किया जिसके परिणाम विद्यालय का रिजल्ट उत्कृष्ट रहा है प्राचार्य ने सभी सफल विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी एवं शिक्षकों की कड़ी मेहनत तथा पालकों के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।