Share this News
हरदी बाजार 24 जुलाई 2022(KRB24NEWS):
हरदी बाजार निवासी संध्या राठौर अपने परिवार के साथ हॉस्पिटल पीछे मोहल्ला में निवास करते है, एसईसीएल दीपका खदान से हैवी ब्लास्टिंग के चलते रविवार दोपहर को अचानक नहानी का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गई नहानी का एक हिस्सा भर भरा कर गिरने से घर वालों में बड़े सदमे में आ गए हैं, एसईसीएल दीपका गेवरा खदान नजदीक आ गया है और रोजाना हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है जिस कारण लगातार हरदी बाजार क्षेत्र में मकान कुआं हैंडपंप क्षतिग्रस्त हो रहा है इसकी शिकायत अनेकों बार ग्रामीणों द्वारा एसईसीएल प्रबंधक को किया गया
फिर भी लगातार हैवी ब्लास्टिंग करने से बाज नहीं आ रहा है आज रविवार को अचानक हैवी ब्लास्टिंग होते ही नहानी का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गई जिससे वहां खेल रहे बच्चे बाल बाल बचे, संध्या राठौर ने एसईसीएल की मनमानी हैवी ब्लास्टिंग के चलते क्षतिग्रस्त हुई है इसकी शिकायत प्रबंधक को करने की बात कही है और अपनी नुकसानी का क्षतिपूर्ति का मांग किया है ।