Share this News
कोरबा 24 जुलाई 2022/(KRB24NEWS):
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार जिले में पारंपरिक जनजातीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पारम्परिक खेलों का आयोजन कोरबा जिला अंतर्गत विकासखण्ड स्तर पर दिनांक 20 और 21 जुलाई को किया गया। जिला स्तरीय खेल मड़ई का आयोजन 23 और 24 जुलाई को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला में किया गया। 24 जुलाई को जिला स्तरीय विशेष रूप से पिछड़ी जनजातियों का खेल मडई महिला वर्ग का फुगड़ी, कबडडी, रस्साखींच, एवं बोरा दौड़ प्रतियोगिता एकलव्य विद्यालय छुरीकला में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि से रूप में पुरूषोत्तम कंवर विधायक कटघोरा शामिल हुए। कार्यक्रम के समापन समारोह में श्रीमती निलम देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत छुरी, एवं गोविंद सिंह कंवर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कटघोरा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती माया वारियर शामिल हुए। इस दौरान सरपंच ग्राम पंचायत कुसरेंगा, पहाड़ी कोरवा समुदाय के उपाध्यक्ष श्री बाबू लाल पहाड़ी कोरवा, एवं बिरहोर समाज प्रमुख श्री बरत राम बिरहोर, समारूराम पहाड़ी कोरवा एवं जीवन राम पहाड़ी कोरवा भी मौजूद रहे। 24 जुलाई के प्रतियोगिता में 84 बालिका वर्ग के प्रतियोगी विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल हुए।
आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पुरूषोत्तम कंवर ने कहा ही विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों के हित के लिए शासन के द्वारा विभिन्न योजना चलाई जा रही है। जनजाति लोगों को जागरूक करके उन्हे मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास शासन द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा की आज के प्रतियोगिता में विशेष पिछड़ी जनजाति की महिलाएं /बालिकाएं जो अपने गांव अपने काम-काज में व्यस्त रहती है, उन्होंने आज जिला स्तर कर आकर अपने कार्यक्रम में हर्ष के साथ भाग लिया, और ग्राम से आये हुए ग्राम वासियों एवं खेल का लुप्त उठाया।
आज के प्रतियोगिता में फुगड़ी, सुईधागा, कटका दौड़, रस्साखींच, कबड्डी, आदि खेल का आयोजन हुआ जिसमें फुगड़ी में कु0 रोषनी ग्राम मलदा वि0खं0 पोंडीउपरोड़ा जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया, सुई धागा जूनियर वर्ग में ललिता डोंगाआमा, मटका दौड़ जूनियर वर्ग में राजकुमारी प्रथम स्थान, कबड्डी जुनियर वर्ग में टीम पाली, प्रथम स्थान एवं टीम कोरबा द्वितीय स्थान पर रहा, एवं रस्सा खींच प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में कोरबा की टीम विजेता एवं पाली की टीम उपविजेता रही।इसी प्रकार फुगड़ी में शिवकुमारी ग्राम डोंगाआमा वि0खं0 पाली सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया, सुई धागा सीनियर वर्ग में शिवकुमारी डोंगाआमा, मटका दौड़ सीनियर वर्ग में षिवकुमारी प्रथम स्थान, कबड्डी सीनियर वर्ग में टीम पाली, प्रथम स्थान एवं टीम कोरबा द्वितीय स्थान पर रहा, एवं रस्सा खींच प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में पाली की टीम विजेता रही।