Share this News
कोरबा पाली 23 जुलाई 2022(KRB24NEWS)-

भारत गणराज्य की 15 वी व देश की प्रथम आदिवासी महिला महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत हासिल कर भारत के 15 वी राष्ट्रपति बनी है। साधारण परिवार की रहने वाली आदिवासी महिला की जीत से आदिवासी समाज में काफी हर्ष व्याप्त है।इसी खुशी को बांटते हुए जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 9 श्रीमती रामेश्वरी जगत एवं भाजपा आ. ज. जा. मोर्चा जिला महामंत्री विजय बहादुर जगत ने पाली ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुलालीकला में मिठाई वितरण कर सभी ग्रामीणों संग अपनी प्रसन्नता मनाई। एवं एक दूसरे से खुशियां बांटी गई ।

ज्ञातव्य हो कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार आदिवासी समाज से कोई महिला राष्ट्रपति जैसे संवैधानिक सर्वोच्च पद पर पहुंची हैं, यह जनजातीय गौरव एवं नारी सशक्तिकरण की सिद्धहस्त मिसाल है । इस खुशी के अवसर पर उनके साथ पुलालीकला सरपंच प्रहलाद सिंह राज, पूर्व सरपंच रस कुंवर, पंच संतराम पैकरा नवधा मानस मंडली समिति पूर्व अध्यक्ष भानु राम, ईश्वर पूरन सिंह, केवल दास, सुहतदास, मथार सिंह, ज्ञानदास ,देवानंद हेमलता, मानकुंवर , राजकुंवर, नैकबाई , विदेशवरी ,मीराबाई, कमलेश राव ,बुधवार सिंह ,गुलाब सिंह, लीलाबाई, पंच अजय कुमार, चंद्रमदन, सहेत्तरदास , कल्याण सिंह, जीतेंद्र जगत, अनीता, सुशील,बबीता,सावित्रीबाई,दुखित बाई ,प्रदीप सिंह, पुरुषोत्तम दास ,जमुना बाईशांति बाई, नारायण सिंह राज , ,गायत्री , रुकमणी , चंद्रिका बाई, संतोष यादव ,राजेश ठाकुर, देव सिंह नरेश , शंकर यादव, भारत सिंह, साकृत दास , ईश्वरी,आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *