Share this News
कोरबा पाली 23 जुलाई 2022(KRB24NEWS):
विगत 3 तीन सालों से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एकलव्य,नवोदय, उत्कर्ष,राष्ट्रीय प्रतिभा खोज, प्रयास आदि में विकासखंड पाली का अच्छे प्रतिसाद देखने को मिले,नवोदय में लगातार तीन वर्षों से आगे रहे पाली इस बार 34 बच्चो तथा NMMSE में 26 में 9 बच्चो का चयन हुआ है।इससे पहले पालकों में जागरूकता व् साधन सुविधा में कमी के कारण अपने बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा दिलाने में कम रूचि होती थी,शिक्षा अधिकारी श्री डी0 लाल पाली के द्वारा ऊर्जावान शिक्षकों को स्वस्फूर्तआमंत्रित किया गया तथा पालकों को इसके महत्व समझाए गए। विकासखंड पाली में प्रतियोगी परीक्षाओं के मार्गदर्शन केंद्र अवकाश में चलाए गए,पालको, जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों के सहयोग से मार्गदर्शक गाइड,कॉपी,पेन कंपास,आदि का वितरण उन्हीं से करवाए गए,यथासंभव जलपान की व्यवस्था भी की गई।
अवकाश के दिनों में चल रहे मार्गदर्शन केंद्रों में लगातार जनशिक्षकों के मानिटरिंग तथा शिक्षकों के कर्तव्य परायणता के कारण विकासखंड पाली लगातार 3 वर्षों से हर प्रतियोगी परीक्षाओं में बच्चों ने सफलता हासिल की, इन विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शिक्षक, संकुल समन्वयकों के विशेष सहयोग से चिन्हांकित स्कुलो में क्लास लगाते हैं। प्रत्येक स्कूल चाहता है कि हमारे बच्चे भी इस महाकुंभ में गोता लगाएं। आने वाले समय में और भी निशुल्क प्रतियोगी परीक्षा मार्गदर्शन केंद्रों का विस्तार किया जावेगा !जिससे आर्थिक रूप से कमजोर पालको एवं बहुमुखी प्रतिभा के बावजूद परीक्षा में शामिल नहीं हो पाने वाले बच्चों को विशेष रूप से चिन्हांकित कर भविष्य गढ़ने का प्रयास जनप्रतिनिधियों पालकों, पत्रकारों, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बीआरसीसी सीएसी के सहयोग से किया जावेगा ।समर्पित शिक्षकों को विशेष महत्व दिया जावेगा जिसे कमजोर बच्चों को फायदा हो।और सफलता हासिल हो।