Share this News

राजू सैनी KRB 24 न्यूज कोरबा:=जिले के बाकी मोगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आज पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह ,अति पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के द्वारा डीजल कोयला , कबाड़ चोरों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है , जिसके तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बांकीमोगरा निरीक्षक चमन सिन्हा के समक्ष दिनांक 22.07.2022 को प्रार्थी इंदर गोप पिता श्री रामगोपाल गोप उम्र 57 साल साकिन एसईसीएल कालोनी ढेलवाडीह थाना कटघोरा का थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21– 22.07.2022 के दरम्यानी रात अज्ञात चोर एसईसीएल सिंघाली वर्कशाप के सामने कैम्पस में खुले जगह में एसईसीएल के लोहे का पानी सप्लाई पाईप एवं अन्य लोहे का स्क्रैप सामान रखा हुआ था जिसमें से 02 नग लोहे का पानी पाईप 08 इंच एवं 04 इंच तथा लोहे के बेल्ट , रोलर का स्केप कुल वजनी करीबन 03 क्विंटल कीमती करीबन 25000 / – रूपये के सामान अज्ञात चोर चोरी कर ले गये हैं । रिपोर्ट पर थाना बांकीमोंगरा के अपराध क्र. 66 / 2022 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान मुखबीर सूचना पर आरोपी 1. जनक सिंह पिता विपत सिंह उम्र 31 साल साकिन भेजीनारा 2 . घुर सिंह कंवर पिता सलमत सिंह कंवर उम्र 40 साल साकिन भेजीनारा 3. राजेश कुमार पिता चरण सिंह कंवर उम्र 31 साल साकिन ठारपखना को पकड़कर पूछताछ किया गया जो जो घटना दिनांक21-22.07.2022 को सिंघाली खदान में चोरी करना स्वीकार किये जो उक्त चोरों के निशानदेही पर चोरी का सामान लोहे के कटे पाईप एवं लोहे के अन्य सामान जप्त किया गया एवं कुछ सामान को कबाड़ी पवन साहू के पास बेचना बताये,चोरी के सामान खरीदने वाले कबाड़ी पवन साहू उर्फ तुलसी के कबाड दुकान से चोरी के खरीदे सामान लोहे के कटे पाईप एवं लोहे के स्क्रैप जप्त किया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।

बाकी मोगरा से राजू सैनी की रिपोर्ट:=

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *