Share this News
रजकम्मा(पाली)19 जुलाई 2022(KRB24NEWS):
-छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वप्नदृष्टा डॉ खूबचंद बघेल के जन्मदिन के अवसर पर शासकीय हाई स्कूल मदनपुर रजकम्मा में विशाल वृक्षारोपण सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश अग्रवाल,अध्यक्षता प्राचार्य राजीव जोगी एवं विशिष्ट अतिथि चन्द्रमती अहीर सहित स्टॉफ के शिक्षक-शिक्षिकाएँ मंचस्थ थे।प्राचार्य जोगी ने वृक्षारोपण के महत्व से विद्यार्थियों को अवगत कराया।चन्द्रमती अहीर ने वृक्ष को पुत्रवत सुरक्षा के लिए प्रेरित किया।मुख्य अतिथि मुकेश अग्रवाल ने एन एच,टावर और रेल मार्ग के लिए पेड़ों की कटाई पर चिंता जाहिर करते हुए इस विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।संस्था के व्याख्याता विनोद जायसवाल ने डॉ बघेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया।
कि इस परिसर पर लगभग 200लक्ष्मी तरु,50 अशोक के पौधे के रोपण में कटघोरा डी एफ ओ यादव मेम, जनपद सदस्य नीलेश यदु,सरपंच गौरमति एवं व्याख्याता पुष्पक साहू का विशेष सहयोग मिला। तत्पश्चात पधारेअतिथियों,स्टाफ के सदस्यों,गांव के पंचो, गणमान्य नागरिको और छात्र -छात्राओ के द्वारा वृहत स्तर पर वृक्षारोपण किया गया । व्याख्याता कु.कुमुदिनी के द्वारा पंजीबद्ध कर प्रत्येक विद्यार्थियों को एक-एक पौधे की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई।कार्यक्रम का संचालन विनोद जायसवाल एवं आभार प्रदर्शन कल्पना कुजूर ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में वंदना कश्यप,भोलाराम अहीर सहित स्टाफ के सदस्यों और छात्र-छात्राओं का महती योगदान रहा।