Share this News
हरदीबाजार – 17 जुलाई 2022(KRB24NEWS):
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगातार छठवे वर्ष सावन मास प्रारंभ होने के अवसर पर मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार एवं बोल बम कांवरिया संघ के द्वारा बाबा बैजनाथ धाम देवघर के लिए सुल्तानगंज से कांवर में जल लेकर नँगे पांव 120 किलो मीटर पैदल चल कर कांवर यात्रा करते हुए बाबा की नगरी देवघर बाबा बैद्यनाथ धाम में सावन के रविवार को बाबा भोले नाथ की पूजा अर्चना कर भोलेनाथ को जल अर्पण किए। इस दौरान मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार के अध्यक्ष निलेन्द्र राठौर ,उपाध्यक्ष दुर्गेश डिक्सेना, सहसचिव पंकज ध्रुवा,राजू गुप्ता,रमेश राठौर, नरेंद्र अहीर, प्रताप कंवर, विक्की जायसवाल, बिटटु ध्रुवा उपस्थित रहे ।