Share this News
लगभग एक वर्ष से फरार बलवा के आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
कोरबा हरदीबाजार 17 जुलाई 2022(KRB24NEWS):
पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री लितेश सिंह द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को नशा मुक्ति हेतु अभियान चलाने,सभी किस्म के अवैध कार्यों पर प्रभावी कार्यवाही करने, लंबित प्रकरणों के फरार आरोपियों तथा स्थाई वारंटियों/गिरफ्तारी वारंटियों की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया है।वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में लगातार चौकी हरदीबाजार के फरार आरोपियों एवं स्थाई/गिरफ्तारी वारंटियों का धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 06.09.2021 को प्रार्थिया सोनल अग्रवाल आबकारी उप निरीक्षक आबकारी वृत दीपका द्वारा चौकी हरदीबाजार उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम मुरली मसुरिहापारा में हमराह स्टॉफ के बोलेरो वाहन से शराब रेड कार्यवाही पर रवाना हुए थे ग्राम मसुरिहापारा मुरली पहुंचकर सुरजाबाई धनुहार के घर शराब रेड कार्यवाही के दौरान बरामद शराब का पंचनामा एवं जप्ती की कार्यवाही करने के दौरान शाम करीब 17ः30 बजे सूरजा बाई व उसके सहयोगियों द्वारा आबकारी उपनिरीक्षक एवं टीम को घेर लिये और शासकीय कार्य करने में बाधा पहुंचाते हुए वाहन पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिये तथा जप्त शराब को छिन लिये,आरोपिया सुरजा बाई तथा उसके साथी गण द्वारा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए गंदी गंदी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए लोकसेवको को भयोपरत किया गया, प्रार्थिया की रिपोर्ट पर चौकी हरदीबाजार में सूरजा बाई व अन्य के विरुध्द *अपराध क्रमांक 431/2021 धारा 147, 186, 294, 353, 506, 427 भादवि.* कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। दौरान विवेचना के आज दिनांक 17.07.2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि उक्त प्रकरण के फरार आरोपिगण आज मसुरिहापारा मुरली में उपस्थित है की सूचना पर हमराह स्टॉफ रवाना होकर आरोपिया सुरजा बाई के सकुनत पर जाकर घेराबंदी कर दबिश देने पर सुरजा बाई अपने सकुनत पर मिली जिससे पूछताछ के आधार पर आरोपियों सूरजा बाई,भुवन सिंह धनुवार, फिरतु राम धनुवार, सनत सिंह नेताम व उर्मिला बाई का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से उपरोक्त सभी आरोपियों को आज दिनांक 17.07.2022 को विधिवत कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।*उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, सउनि. प्रदीप यादव, आरक्षक 271 संजय चन्द्रा, आरक्षक 213 गौकरण श्याम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
- हरदी बाजार संवाददाता विनोद उपाध्याय की रिपोर्ट