Share this News
राजू सैनी KRB 24न्यूज कोरबाः-जिला कोरबा के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत गजरा बस्ती के 19 वर्षीय युवती पूजा सिंह ने जहर सेवन कर इहलीला समाप्त कर लिया । जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात पूजा अपने घर में खाना खाकर सो गई , आधी रात तबियत बिगड़ने पर पूजा अपने परिजनों को बताई , इस दौरान पूजा के परिजन पूजा से इस संबंध में पूछताछ किये जहां काफी देर बात बताया कि मै जहर खा लिया है कहकर जहर खाने की बात कही जहां आनन-फानन में पूजा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार पूजा साल भर पहले बांकीमोंगरा के किसी कपडा़ दुकान में काम करती थी । इस दौरान रोहित गंभीर नामक युवक से उसका प्रेम प्रसंग हो गया था वहीं कुछ दिन पहले दोनों एक साथ घर से भाग भी गये थे । जहां परिजनों द्वारा समझा कर उसे घर वापस ले आये । एवं जानकारी के अनुसार जहर सेवन से पहले पूजा ने रोहित को खुद के द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने का मैसेज भी भेजा । अब सवाल यह उठ रहे हैं कि क्या पूजा की मौत के पीछे रोहित ही जिम्मेदार है पुलिस इसकी जांच कर रही है पूजा के मौत के पीछे रहस्य क्या है इसका खुलासा तो पुलिस की जांच में ही पता चलेगा । फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है ।
बाकी मोगरा से राजू सैनी की रिपोर्ट:=