Share this News
राजू सैनी KRB 24न्यूज कोरबा:=जागृति महिला मंडल ढेलवाडीह ने डाक्टरस डे मनाया….. उस कार्य क्रम में महिला मंडल के ज्योति दिवान, धनेश्वरी साहू,रीता सिंग, गीतांजलि तिवारी,निशा पांडेय,राधा सिंग,जया दीप,प्रिती मंहत , बिंदा साहू,रीता कंवर,रंजनी राठौर, संगीता सूर्य वंशी,अर्चना पटेल,संतोषी साहू,वंदना सोनी की उपस्थिति में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुबीर सरकार का पुष्प गुच्छ एवम साल भेंट कर सम्मानित किया डॉक्टर सरकार सदैव हॉस्पिटल ,मरीजों की सेवा में तत्पर और समर्पित रहते हैं ।यह जानकारी ज्योति दिवान सचिव जागृति महिला मंडल के द्वारा दिया गया है।