Share this News
कार्यालय के अधिकारी- कर्मचारियों ने शॉल श्री फल , स्मृति चिन्ह भेंटकर कर किया सम्मानित
कोरबा/पाली 2 जुलाई 2022(KRB24NEWS):
जनपद पंचायत पाली के आर ई एस विभाग के एसडीओ एम. एस. कंवर 30 जून को सेवानिवृत्त हुए।अनुशासन प्रिय एवं आदर्श पथ प्रदर्शन के रूप में अपनी पहचान बनाकर अमिट छाप छोड़ गए,उनके सम्मान समारोह का आयोजन जनपद पंचायत पाली के सभागार कक्ष में गरिमामय माहौल में आयोजित किया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में जनपद पंचायत पाली के अधिकारियों , कर्मचारियों द्वारा पुष्पहार से कंवर जी का सम्मान किया गया। कंवर जी के सेवानिवृत्त के मौके पर उन्हें कार्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों ने शॉल श्रीफल स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विगत कई वर्षों से जनपद पंचायत पाली के आर. ई. एस. विभाग एसडीओ पद पर निष्ठा और लगन से कार्य करते हुए सफलतापूर्वक सेवा देने के उपरांत श्री कंवर 30 जून को सेवा निवृत्त हुए। श्री कंवर अपनी मेहनत, शासकीय दायित्वों का कुशलता से निर्वहन और व्यवहार कुशलता के कारण लोकप्रिय रहे है। उनके जगह विनीता सोनी को प्रभार दिया गया है इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों सहित विभाग प्रमुखों ने संबोधित किया नवीन कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में श्री कंवर के 20 वर्षों के उच्चतम सेवा भावना, कार्यकुशलता तथा अनुशासन प्रियता की प्रशंसा की, श्री कंवर पहली पोस्टिंग फरसाबहार जशपुर से अपनी शासकीय सेवा प्रारंभ की थी।
श्री कंवर के सेवानिवृत कार्यक्रम के मौके पर जिला पंचायत सदस्य गणराज सिंह कंवर,प्रेमचंद पटेल जनपद पंचायत पाली उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह,सभापति मुकेश जायसवाल,सदस्य चंद्रपाल पटेल, जनपद पंचायत पाली के सी ईओ व्ही. के. राठौर ,श्याम लाल शहनवाज खान,तथा मनरेगा शाखा के कर्मचारियों सहित ऑपरेटर ,भृत्य मौजूद रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन शहनवाज खान ने किया। एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं स्टाफ भावुक होकर कंवर जी को भावभीनी विदाई दिए।