Share this News

राजू सैनी KRB 24न्यूज कोरबा,:=थाना दीपका के बुलेट मोटरसाइकिल की चोरी करने वाले आरोपी चढ़े दीपका पुलिस के हत्थे चोरी की मोटरसाइकिल बिक्री करने कर रहे थे ग्राहक की तलाश कोरबा/दीपका :-दिनांक 14.6.2022 को प्रार्थी संजय सोनी पिता भुनेश्वर सोनी निवासी सोमवारी बाजार दीपका ने थाना आकर प्रथम सुचना दर्ज कराया की घटना दिनांक 10.06.2022 के रात्रि यह अपना मोटर साइकिल बुलेट क्रमांक CG 12 BF 8539 को ड्यूटी से आकर अपने घर आँगन मे खड़ा कर सो गया था सुबहे सो कर उठा तो बुलेट मोटरसाइकिल आँगन मे नहीं खड़ा था कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया है की प्रार्थी के रिपोर्ट पर मामले मे प्रथम सुचना पत्र दर्ज कर हालत वरिष्ठ अधिकारीगण श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भोजराम पटेल सर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा सर एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री शुश्री लितेश सिंह मैडम को हालत अवगत करा कर एवं मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश प्राप्त कर मामले मे कायमी दिनांक से लगातार अज्ञात आरोपी एवं मोटरसाइकिल बुलेट की पता साजी हर इस्तर पर की जा रही थी जो की आज दिनांक 01.07.2022 को मुखबिर से सुचना मिला की 02 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे चोरी की बुलेट मे कृष्णा नगर रेलवे फाटक के पास घूम रहे हैँ की, की सुचना तस्दीक पर तत्काल पुलिस टीम मुखबिर के बताये इस्थान कृष्णा नगर रवाना किया गया जो दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था बुलेट वाहन मे घूमते दिखे जिन्हे नाम पता पूछने पर अपना नाम सुहैन खान निवासी टावर मोहल्ला , एवं अभिषेक पन्ना निवासी सुभाष नगर दोनों थाना दीपका का निवासी होना बताये बुलेट वाहन के सम्बन्ध पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं दे पाए, एवं घटना दिनांक को उक्त बुलेट वाहन क्रमांक CG 12 BF 8539 को प्रार्थि संजय सोनी के घर आंगन से दिनांक 10.06.22 के रात्रि मे चोरी करना तथा बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किये, आरोपियों के विरुद्ध धारा सदर 457, 380, 34 ipc का अपराध घटित करना साक्ष्य पाए जाने से आरोपियों को आज दिनांक को न्यायिक हिरासत मे भेजा गया, उपरोक्त समस्त कार्रवाही मे थाना प्रभारी अनिल पटेल के नेतृत्व मे, स उ नि मनोज मिश्रा, आरक्षक अभिजीत पाण्डे, शेख साहवान, निर्मल सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका एवं योगदान रहा।

राजू सैनी 9039799818

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *