Share this News
चोरी की मोटरसाइकिल बिक्री करने कर रहे थे ग्राहक की तलाश
कोरबा/दीपका 1 जुलाई 2022(KRB24NEWS):

दिनांक 14.6.2022 को प्रार्थी संजय सोनी पिता भुनेश्वर सोनी निवासी सोमवारी बाजार दीपका ने थाना आकर प्रथम सुचना दर्ज कराया की घटना दिनांक 10.06.2022 के रात्रि यह अपना मोटर साइकिल बुलेट क्रमांक CG -12 -BF -8539 को ड्यूटी से आकर अपने घर आँगन मे खड़ा कर सो गया था सुबह सो कर उठा तो बुलेट मोटरसाइकिल आँगन मे नहीं खड़ा था कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया है प्रार्थी के रिपोर्ट पर मामले मे प्रथम सुचना पत्र दर्ज कर हालत वरिष्ठ अधिकारीगण पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल सर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह को हालत अवगत कराकर एवं मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश प्राप्त कर मामले मे कायमी दिनांक से लगातार अज्ञात आरोपी एवं मोटरसाइकिल बुलेट की पतासाजी हर इस्तर पर की जा रही थी जो की आज दिनांक 01.07.2022 को मुखबिर से सुचना मिला की 02 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे चोरी की बुलेट मे कृष्णा नगर रेलवे फाटक के पास घूम रहे हैँ कि सुचना तस्दीक पर तत्काल पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान कृष्णा नगर रवाना किया गया जो दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था बुलेट वाहन मे घूमते दिखे जिन्हे नाम पता पूछने पर अपना नाम सुहैन खान निवासी टावर मोहल्ला , एवं अभिषेक पन्ना निवासी सुभाष नगर दोनों थाना दीपका का निवासी होना बताये बुलेट वाहन के सम्बन्ध पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं दे पाए, एवं घटना दिनांक को उक्त बुलेट वाहन क्रमांक CG 12 BF 8539 को प्रार्थी संजय सोनी के घर आंगन से दिनांक 10.06.22 के रात्रि मे चोरी करना तथा बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किये, आरोपियों के विरुद्ध धारा 457, 380, 34 ipc का अपराध घटित करना साक्ष्य पाए जाने से आरोपियों को आज दिनांक को न्यायिक हिरासत मे भेजा गया, उपरोक्त समस्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी अनिल पटेल के नेतृत्व मे, स उ नि मनोज मिश्रा, आरक्षक अभिजीत पाण्डे, शेख साहवान, निर्मल सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका एवं योगदान रहा एसईसीएल सुरक्षा उपनिरीक्षक रामप्रवेश शाह ने थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र रिपोर्ट दर्ज करने वास्ते पेश किया कि 22.6.2022 को प्रार्थी दीपका खदान पेट्रोलिंग प्रभारी बी के सिंह एवं cisf के साथ रात्रि मे पेट्रोलिंग मे निकले थे की पेट्रोलिंग पार्टी को डीजल चोरी की सुचना मिला की शावल नंबर 29 पर डीजल चोरी हो रहा है, की सुचना पर secl सुरक्षा कर्मियों के साथ cisf गार्ड मौक़े पर रवाना हुए जो डीजल को शशि और सन्नी और उसका साथी लोग खड़े डोज़र से डीजल की चोरी कर रहे थे, जिन्हे पकड़ने के लिए सुरक्षा कर्मी दौड़ाए जो भागते हुए सुरक्षा कर्मियों पर गाली देते हुए पत्थर फेक कर मारने लगे जिससे सुरक्षा उपनिरक्षक बी के सिंह के पैर मे चोट लगना बताया, की प्रार्थी के रिपोर्ट से मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारीगण कोरबा पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को मामला अवगत कराकर एवं उनसे दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी अनिल पटेल के नेतृत्व मे तत्काल एक टीम आरोपियों के पता साजी के सम्बन्ध मे गठित की गयी, जो मामले मे त्वरित कार्रवाही करते हुए मामले के आरोपियान शशि कुमार एवं सनी राम को लगातार पता साजी कर आज दिनांक 24.6.22 को ही अपराध कायमी के 3 घंटे के अंदर गिरफ़्तार कर लिया एवं उनसे पूछ ताच पर अन्य आरोपी साथी रवि कश्यप के साथ मिल कर घटना को अंजाम देने की बात बताने पर अन्य आरोपी रवि को भी गिरफ़्तार किया गया साथ ही आरोपियों के कब्जे से चोरी के 70 लीटर डीज़ल, 1 खाली डिब्बा 35 लीटर क्षमता वाली, एवं एक पाइप को जप्त किया गया है, आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, समस्त करवाही मे निरीक्षक अनिल पटेल के नेतृत्व मे प्र आर 293 बृजमोहन कश्यप, आरक्षक अभिजीत पाण्डेय, शेख साहवान की महत्वपूर्ण भूमिका एवं योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *