Share this News
बड़े बांका (रजकम्मा) 29 जून 2022(KRB24NEWS):

राज्य शासन के निर्देशन एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी डी लाल के मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक शाला कटेल पारा में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय नीलेश यादव जनपद सदस्य एवं अध्यक्ष नोडल प्राचार्य एम तिर्की सहित अतिथि मंचस्थ थे ।मुख्य अतिथि यदु ने अपने उद्बोधन में समस्त बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए कहा । संकुल समन्वयक अनिल जगत ने समस्त विभागीय योजनाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया ।प्रधान पाठक मधुर सिंह कोराम ने शिक्षा के महत्व को पालको एवं बालको को समझाया ।नोडल प्राचार्य राजीव जोगी ने विद्यालय में स्मार्ट क्लास प्रारंभ करने के गुलमोहर वर्मा और नरेश कंवर को विशेष धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम का संचालन श्री मती निर्मला यादव और बसंत सोनी ने और आभार प्रदर्शन प्राचार्य एम तिर्की ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल केंद्र बड़े बांका के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से संकुल समन्वयक जीवन सिंह मरकाम सरपंच शाला प्रबंध विकास समिति के सदस्य और ग्रामीण जन उपस्थित थे।

पाली संवादाता सुरेंद्र सिंह ठाकुर