Share this News
कोरबा 29 जून 2022(KRB24NEWS):
शाला प्रारंभ होने के साथ ही विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया एवं छात्रों की उपस्थिति को शत प्रतिशत सुनिश्चित करने की चाहत से शासन की इच्छा और निर्देशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाफा में राष्ट्रीय सेवा योजना के सौजन्य से प्राचार्य जी पी बंजारेके संरक्षण ,कार्यक्रम अधिकारी महाबीर प्रसाद चंद्रा के अगुवाई में आश्रित गांव लाफा, गोंदलिहा पारा, बनबांधा पारा, दादर ,84 मुड़ा, पुलाली, मुढ़ाली ,भादा, नगोई आदि में स्वयंसेवकों द्वारा दीवारों में शिक्षा से संबंधित जन जागरूकता स्लोगन लेखन कर जन जन तक शिक्षा के महत्व को बताया वह फैलाया जा रहा है ,
ताकि शासन के द्वारा चलाए जा रहे शाला प्रवेश उत्सव महाअभियान को समय रहते सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके ,पालक इस समय खेती किसानी में व्यस्त होने के कारण कृषक दीवारों पर लिखे गए जनजागरूकता स्लोगन “पढ़ना है पढ़ाना है ,सबला आगू बढ़ाना है “,”एक दो तीन चार,शिक्षा बिना जीवन बेकार” “लाइका मन स्कूल आही, किसम किसम के ज्ञान पाही “”मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ” आदि से प्रेरित होकर शाला आकर अपने बच्चों को दाखिल करा रहे हैं ,अभियान को सफल बनाने में स्वयंसेवक पद् मणि,शारदा ,निर्जला भानु ,तास्लीम, प्रतिभा ,स्नेहा ,सनील, विरेंद्र राव ,भास्कर, संदीप ,रोशनी,पूनम आदि का बढ़-चढ़कर सराहनीय सहयोग रहा है,कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता महाबीर प्रसाद चंद्रा द्वारा किया जा रहा है।
पाली सवांददाता
सुरेन्द्र ठाकुर



