Share this News
कोरबा पाली- 29 जून 2022(KRB24NEWS):

शासन की मंशा व निर्देशानुसार शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सिल्ली में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य आतिथ्य के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रामेश्वरी विजय बहादुर जगत , पालकगढ़ गणमान्य नागरिक नव प्रवेश ई छात्र-छात्राएं शिक्षक शिक्षका की गरिमामय उपस्थिति में मां भारती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर नवप्रवेसी छात्र छात्राओं को अतिथियों के करकमलों से तिलक लगाकर,मुंह मीठा करा कर शासन द्वारा प्रदत्त निःशुल्क पुस्तक का वितरण किया गया। छात्रों के चेहरों पर प्रसन्नता देखते ही बन रहा था।

जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रामेश्वरी विजय बहादुर जगत ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा और संस्कार यह हम सब के जीवन के लिए आवश्यक है अच्छे शिक्षा और संस्कार हो तो वह व्यक्ति के भविष्य को उज्जवल बनाते हैं ।आज की शिक्षा और पहले के शिक्षा में बहुत अंतर आ चुका है एक समय था जब पाठ शालाओं की कमी, शिक्षक की कमी, आवागमन सही नहीं होने से परेशानियां, लाइट प्रकाश का नहीं होना, ऐसे बहुत से कारण थे। इसकी वजह से उस समय पढ़ने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पढ़ता था पर आज के समय में समस्याएं खत्म हो चुकी हैं हमें इन नन्हे बच्चो को गढ़ना है सही शिक्षा और अच्छे संस्कार से आने वाले समय के लिए यह हमारे देश के भविष्य हैं।

इसी प्रकार भाजपा अजजा मोर्चा जिला महामंत्री विजय बहादुर जगत के द्वारा उद्बोधन में कहा गया किअभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने और शिक्षकों से लगातार संपर्क बनाए रखे, आज के विद्यार्थी कल के भविष्य हैं। बच्चो को बताया गया कि बड़ा लक्ष्य निर्धारित कर लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर व दृढ़ संकल्प के साथ कड़ी मेहनत करने से निश्चित ही सफलता हासिल होगी एवं छात्र छात्राओं से प्रतिदिन स्कूल आने को,व मन लगाकर पढ़ने को कहा गया। इस शाला प्रवेश उत्सव में प्राचार्य ज्योति शुक्ला, शाला वि,समिति सविता मानिकपुरी , सांसद प्रतिनिधि मनिदास, पंच जीवन दास ,पंच संतोषी मानिकपुरी,प्रधान पाठक शिवपुर ए के गुप्ता, प्रधान पाठक सिल्ली अशोक उपाध्याय, स्कूल स्टाफ, डॉ स्वाति सिंह तिर्की, पी के गुप्ता, हेमलाल कंवर, सत्येन्द्र कुमार सिंह, श्रीमती अंकीता कौशिक, श्रीमती कविता सिंह राजपूत, धातेंद्र श्रीवास ,श्रीमती कीर्ति दत्ता ,श्रीमती रक्षा थावाईत आदि उपस्थित थे।

पाली संवाददाता सुरेंद्र सिंह ठाकुर