Share this News
कोरबा 18 जून 2022(KRB24NEWS):
रजकम्मा (पाली)-शासन से प्राप्त निर्देशानुसार शासकीय प्राथमिक शाला कन्या आश्रम रजकम्मा में नीलेश यदु जनपद सदस्य के मुख्य आतिथ्य ,नोडल प्राचार्य राजीव जोगी की अध्यक्षता में शाला प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि की आसंदी से नीलेश यदु ने माननीय मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करते हुए जनसामान्य से 6 से14 वर्ष के बच्चों को अनिवार्यतः विद्यालय भेजने को कहा।प्राचार्य जोगी ने उपस्थित छात्र- छात्राओ का गुलाल लगाकर मुँह मीठा कराया।संकुल केंद्र प्रभारी जीवन सिंह मरकाम ने प्रवेशोत्सव की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र उपस्थिति पर जोर दिया।इस अवसर पर सरपंच,शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष और अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी सभा को संबोधित किया।तत्पश्चात उपस्थित विद्यार्थियों को शासन से प्राप्त निःशुल्क पुस्तको का वितरण किया गया।कार्यक्रम का संचालन रवि चंद्रा ने एवं मनोरमा रात्रे ने आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में लोकेश्वरी वैष्णव एवं बंधन धीरहे का योगदान रहा।

