Share this News
कोरबा 18 जून 2022(KRB24NEWS):
योग्यताएं कर्म से पैदा होती है जन्म से हर व्यक्ति शून्य होता है, बच्चे हमारे स्कूल के पारस होते हैं ,शिक्षकों की सहायता से वे पारस मणि बनते है, उक्त सुविचार संकुल समन्वयक श्री वीरेंद्र जगत ने मा0 शा0धौराभाठा में प्रवेश उत्सव के उपलक्ष्य में प्रशासनिक प्रतिवेदन वाचन के दौरान सम्प्रेषण किये।इससे पहले मां सरस्वती की पूजा उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने विधिवत किया।प्रधान पाठक श्री संजय आडिले ने मुख्यमंत्री जी के सन्देश बताए, वही श्री हरप्रसाद डहरिया शिक्षक ने प्रवेशोत्सव पर मनमोहक गीत गाकर सबको मन्त्र मुग्ध किया।
8वीं उत्तीर्ण बच्चो को सुख दुख व् अनुभव साझा करने अवसर भी दिया गया,ग्राम के प्रथम व्यक्ति सरपंच श्री पंच राम जगत ने शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि ग्राम का विकास शिक्षा से ही संभव है, प्रबन्धन समिति अध्यक्ष श्री दिलहरण उपसरपंच श्री नन्दलाल सिंह,स्वसहायता समूह अध्यक्ष श्रीमती भगवती ने प्रवेशोत्सव को बच्चो व् शिक्षको का प्रथम त्यौहार कहा, जो उन्हें साल भर प्रफुल्लित करते हैं। तत्पश्चात विद्याभारती के विराट गगन संकुल के हृदय स्थल मा0शा0 धौराभाठा में 6वीं प्रवेशित नवनिहालो के प्रति उपस्थित सदस्यो का प्रेमछलक उठा,सबने आगे आकर बच्चो को तिलक लगाए,आरती उतारी,माल्यार्पण किये तथा माँ सरस्वती को भोग लगे प्रसाद व मिठाई को एक एक सदस्यो ने आत्मीयता से पान कराया,पुस्तक वितरण पूर्वsmc अध्यक्ष श्री आदिनारायण,सचिव श्री ईश्वर सिंह आयम, श्री बलवान सिंह,श्रीमती तिजिया बाई, श्रीमती चन्द्रिका,श्रीमती सुनीता श्रीमती पुष्पा आदि के हस्तकमलों से सम्पन्न हुआ।आभार श्री डहरिया ने किया!सहयोग श्री रूपेश राठौर व् समस्त बच्चो का मिला।


