Share this News
रिपोर्टर राजू सैनी krb24 न्यूज कोरबा जिले के कोल माइन्स अंतर्गत सुराकछार क्षेत्र खदानन.3/4 आज के समय में चोरों के लिए पसंदीदा जगह बन चुका है, पहले कोयला चोरी को अंजाम दिया गया अब कोयला चोरी बंद होने पर बंद खदानों के कबाड़ या पाईप , बंकर स्ट्रक्चर और चल रही खदानों के काॅपर युक्त केबल अब चाहे उसमें विघुत ही प्रवाहित क्यों न हो रहीं हो चोर उसको भी काटने पर परहेज नही करते , बिते 10 जून की रात्रि पल्ली में 2:30 बजे 35 से 40 की संख्या में अज्ञात चोर खदान परिसर में दाखिल हुए और सीडीएस और सुरक्षा कर्मियों को जान से मारने की धमकी देते हुए बंधक बना लिए जिसकी सूचना एसईसीएल प्रबंधन ने बांकी मोंगरा पुलिस को सूचना दी जिस पर जाँच चल रही थी और अबतक चोर पकड़े नहीं गये थे कि फिर से बीती 13 जून की रात चोरों ने फिर धावा बोलकर पुनः अपने काम को अंजाम दिया ।
कटे केबल को जोड़ने का काम कर रहे एसईसीएल कर्मचारी
क्या लोगों की मौजूदगी में बंधक बनाकर लाखो के सामान को पार करना चोरी ! या डकैती ?
पिछली चोरी की रिपोर्ट के अनुसार अधिकार पत्र में खान अधीक्षक द्वारा जारी किया गया है कि:-
दिनांक 10.06.2022 के रात्री पल्ली में सुराकछार 3/4 खान से हॉलेज, सरफेस पम्प का सभी केबल, कनवेयर बेल्ट का केबल, सेफ्टी लेम्प, स्टोर रूम एवं अन्य रूम से एलएचडी-यूडीएम का पुराना समान, जिसकी अनुमानित किमत 2,92,400/- (दो लाख, ब्यान्बे हजार, चार सौ रुपये है,
अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गया, जो की सुराकछार 3/4 खदान के प्रबंधन के अधिकार क्षेत्र में है।
अनुमानित लगभग फिर से लाखों के केबल, कापर पट्टी बलपूर्वक काट कर फरार हो गये कबाड़ माफिया
यदि एसईसीएल प्रबंधन सुरक्षा के मद्देनजर चारों तरफ कैमरे और सुरक्षा कर्मियों की संख्या में वृद्धि करे तो सकारात्मक परिणाम आ सकते है, अन्यथा कुछ सुरक्षा कर्मियों के भरोसे लाखों की संपत्ति छोड़ना उनके जान के खतरे को बढ़ाना हो जाएगा, बिते समय एक अधिकारी को जो ढेलवाडीह से सर्विस करने 3 & 4 खान घुड़देवा आते थे चोरों को केबल काटने से मना करने पर कबाड़ चोरों द्वारा उसपर जानलेवा हमला किया गया और उस व्यक्ति का कालर बोन टूट गया जिसकी शिकायत पुलिस थाने में जान के डर से नहीं कराया गया, यदि एसईसीएल कर्मचारी अपने आप सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहा तो वह पुलिस थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज कैसे कर पाएगा , प्रबंधन लगातार शिकायत ही कर रहा है जिसपर पुलिस जल्द कुछ अपराधियों को पकड़ कर कार्यवाही करे तो शायद इन अवैध गतिविधियों में जिले के पुलिस अधीक्षक के दिए रोक लगाने और कार्यवाही की बातें साकार हो जाये ।

