Share this News
चाकाबुड़ा 14 जून 2022(KRB24NEWS):-

कटघोरा क्षेत्र में इन दिनों डेढ़ माह से बिजली की हाफ़ लाइट से लोग काफी परेशान हैं शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण, विद्युत विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली से सभी हलकान हैं।ताजा मामला ग्राम पंचायत चाकाबुड़ा का है यहां के निवासी बताते हैं कि आजादी के समय से लगभग 1980 से जो खंभा और तार लगाया गया है वह आज तक बदला नहीं गया है नतीजा यह है कि जर्जर हो चुके तार व खंबे कई दुर्घटना को आमंत्रित कर रहें हैं। यहां कई दिनों तक बिजली गुल रहती है जिससे लोगों को गर्मी के दिनों में कई तरह की समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है। हाफ़ लाइट होने से लोगों के बीच पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।बिजली नहीं होने के कारण विद्युत से चलने वाले सभी उपकरण बंद रहते ।कोरबा जिले के चाकाबुड़ा में गर्मी के सीजन में बिजली आपूर्ति व्यवस्थित तरीके से नहीं हो रही है। हाफ़ लाइट ने लोगों को नाराज कर दिया है। ग्रामीणों ने कटघोरा में सहायक अभियंता को इस मसले को लेकर ज्ञापन सौंपा और आगेआंदोलन करने की चेतावनी दी।कटघोरा सब डिविजन के अंतर्गत आने वाले चाकाबुड़ा में काफी समय से समस्या बनी हुई है। लोगों को आरोप है कि गर्मी के सीजन से पहले कई मौकों पर मेंटनेंस के नाम पर बिजली बंद रखी गई। दावा किया गया कि सबकुछ बेहतर हो गया है लेकिन हफ्ते भर से यहां बार-बार बिजली गुल का सिलसिला जारी है। दिन हो या रात यह काम चल रहा है। ऐसे में कामकाज पर असर पड़ रहा है। उनकी दिनचर्या प्रभावित हो रही है।