Share this News
कोरबा 12 जून 2022(KRB24NEWS):

नगर पंचायत के पुराना बस स्टैंड गांधी चौक के व्यापारियों और राहगीरों को अब शीतल एवं स्वच्छ जल के लिए वाटर कूलर की सौगात मिल गई है।गौ सेवा आयोग के सदस्य और सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा के पिताजी स्वर्गीय श्री श्याम सुंदर मिश्रा की स्मृति में पुराना बस स्टैंड में लक्ष्मी मेडिकल के पास अत्याधुनिक वाटर कूलर लगाया गया है।य़ह पुराना बस स्टैंड के व्यापारियों और राहगीरों की लंबे समय से मांग थी ।यहां पर पेयजल की कोई उचित व्यवस्था नहीं होने से विशेष कर गर्मी के मौसम में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। मिश्रा परिवार द्वारा स्थापित इस वाटर कूलर का आज औपचारिक लोकार्पण शिक्षक स्वर्गीय मिश्रा की धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी मिश्रा के कर कमलों हुआ,उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना के साथ वाटर कूलर का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर गौ सेवा आयोग सदस्य प्रशांत मिश्रा ,उनके बड़े भाई प्रमोद मिश्रा, प्रवीण मिश्रा ,नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्र एल्डरमैन अनिल सिंह परिहार सुरेश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता ,वरिष्ठ नेता अजय सैनी, रत्नेश गुप्ता पार्षद मुकेश अग्रवाल सोना ताम्रकार ,दीपक जायसवाल आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, नागरिक तथा व्यापारी उपस्थित रहे।वाटर कूलर के स्थापित हो जाने से शीतल और स्वच्छ जल मिलने लगेगा। वाटर कूलर के साथ में वाटर ट्रीटमेंट (फिल्टर) मशीन भी लगाया गया है।