Share this News
राजू सैनी बाकीमोगरा
- कोरबा 11 जून 2022(KRB24NEWS):
एस ई सी एल सुरा कछार 3/4 खान से दिनांक 10.6.2023 को रात्रि पल्ली में खान के हालेज सरफेस पंप का सभी केवल, कनवेयर बेल्ट का केबल, सेफ्टी लैंप , स्टोर रूम एवं अन्य रूम से एल एच डी- यू डी एम का पुराना समान जिसकी अनुमानित कीमत 292400/(दो लाख ब्यानबे हजार चार सौ रुपए है। अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले गया। जो कि सुरा कछार 3/4 खदान के प्रबन्धन के अधिकार क्षेत्र में है।
रात के पाली क्षेत्र में कार्यरत सुरक्षा प्रहरी विष्णु प्रसाद दिलेश राम नारायण प्रसाद को घेर लिया ।व सी डी एस रूम को भी घेर कर उनके मोबाइल फोन छीन लिया।इसके पश्चात हालेज़ सरफेस पंप का सभी केबल, कनवेयर बेल्ट का केबल, सेफ्टी लैंप, स्टोर रूम, एवं अन्य रूम से एल एच डी- यू डी एम का पुराना समान को चोरी कर ले गए। जिस पर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर .दर्ज कर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की गई है ।


