Share this News
कोरबा 9 जून 2022(KRB24NEWS):
पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के अंतिम छोर पर बसे दूरस्थ एवं वनांचल क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लैंगा में मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन आज दिनांक 9 -6- 22 को प्राचार्य श्री एन. के .जायसवाल के उद्बोधन एवं आभार प्रदर्शन के बाद समाप्त हुआ । दिनांक 7 -6- 22 को मां सरस्वती की पूजा एवं प्रेरक गीत के साथ प्रशिक्षण आरंभ हुआ । प्राचार्य श्री एन .के. जायसवाल ने प्रशिक्षण की आवश्यकता व उपयोगिता के संबंध बताया। मास्टर ट्रेनर्स श्री ईश्वर प्रसाद कश्यप, श्री राम भजन मार्को, श्री अशोक कुमार तंवर तथा श्री संग्राम सिह राज ने संकुल लैगा एवं संकुल रामपुर (लैंगा) के शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया। श्री ईश्वर प्रसाद कश्यप जी एवं राम भजन मार्को जी ने प्राकृतिक आपदा एवं मानव निर्मित आपदा अथवा समस्या को चिन्हित कर उनका अवलोकन एवं निदान की गतिविधियों के माध्यम से जानकारी दी। भूकंप से बचाव के तरीके, रोड एक्सीडेंट पर मानवीय गुणों को ध्यान रखते हुए उनकी सहायता प्रदान करना, आग लगने पर बचाव के उपाय भी बताये। इस प्रकार शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा जो गतिविधियों के माध्यम से जीवन उपयोगी प्रशिक्षण को सभी शिक्षकों ने सराहा एवं विद्यालय में बच्चों को भी इसकी जानकारी देने का वादा किया।

