Share this News

रजकम्मा(पाली)-(KRB24NEWS):विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी. लाल के निर्देशानुसार गवर्मेंट हाई स्कूल मदनपुर में संकुल रजकम्मा और बड़ेबाका का संयुक्त मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण का समापन गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ।समापन के अवसर पर प्राचार्य राजीव जोगी एवं एम तिर्की विशेष रूप से उपस्थित थे।तृतीय दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ।तत्पश्चात रवि चंद्रा, जियाउल कदीर और बसंत सोनी ने द्वितीय दिवस का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग सेअंजू कश्यप ने विद्यार्थियों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरुरी टिप्स दिए।पाली से आये हुए अतिथियों ने चाइल्ड केअर की जानकारी दी ।मास्टर ट्रेनर जीवन सिंह मरकाम ने रस्सी और डण्डे के द्वारा स्ट्रेचर निर्माण और विभिन्न प्रकार के गाँठो के प्रयोगों को बताया।उक्ताशय की जानकारी हाई स्कूल मदनपुर के व्याख्याता विनोद जायसवाल ने दी। इस अवसर पर संकुल रजकम्मा और बड़ेबाका से हाई स्कूल के व्याख्याता गण, मिडिल और प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।