Share this News
- कोरबा 6 जून 2022(KRB24NEWS):
5 जून विश्व पर्यावरण दिवस “केवल एक पृथ्वी के “थीम पर आधारित है।रासेयो क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल तथा राज्य एन.एस.एस.अधिकारी व पदेन उप सचिव छ.ग.शासन उच्च शिक्षा विभाग रायपुर के तथा कार्यक्रम समन्वयक डाँ. मनोज सिन्हा अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर एवं श्री वाई के तिवारी जिला संगठक के निर्देशानुसार तथा शा.उ.मा.वि.लाफा प्राचार्य श्री जी पी बंजारे के सरंक्षण कार्यक्रम अधिकारी महाबीर प्रसाद चंद्रा के नेतृत्व व शिक्षकों के सहयोग से 5 जून 2022 विश्व पर्यावरण दिवस “केवल एक पृथ्वी है।
थीम पर पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं हरियाली विकसित करने के उद्देश्य से चंद्रा ने पृथ्वी को बचाने के लिए पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ,पर्यावरण की रक्षा मानव की सुरक्षा को चरितार्थ करने का जनमानस से आह्वान किया, एनएसएस इकाई लाफा के स्वयं सेवकों ने थीम आधारित चित्रकला के माध्यम से अपना संदेश दिया।
प्राचार्य नेआज मानव जीवन के लिए केवल एक पृथ्वी है हमें धरती, जल,वायु को प्रदूषित होने से बचाने के साथ विश्व में बढ़ रहे प्रदूषण व गलोबल वार्मिंग से बचाव हेतु अधिक से अधिक पौधरोपण कर उसे सुरक्षित रखने की बात कही,ताकि आने वाली पीढ़ि प्राकृतिक आपदा से बच सकें।प्रतिभगियों में पदमणि,रोशनी ,रामवती, वीरेंद्र राव, रूपा, अनन्या पंथ, संदीप आदि स्वयंसेवकों का सहयोग प्राप्त हुआ।




