Share this News
कोरबा 5 जून 2022(KRB24NEWS):

आज दिनांक को थाना पाली पुलिस सहायता केंद्र चैतमा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ईरफ बस्ती में चलित थाना का आयोजन चलित थाना जिला कोरबा के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोज राम पटेल के दिशानिर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में चलित थाना का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम के सरपंच एवं उपसरपंच पंच ग्राम के महिला पुरुष लगभग 40से 50 की संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

जिन्हें अवैध मादक पदार्थ की तस्करी से समाज पर पड़ने वाले कुप्रभाव व रोकथाम , सोना चांदी चमकाने की आड़ में भोले भाले मासूमों को ठगी का शिकार बनाने के संबंध में, फेरी बेचने की आड़ में अपराधिक गतिविधियों की रेकी करने के संबंध में एवं रोकथाम की जानकारी ,साइबर अपराध, पॉक्सो एक्ट, बैंक फ्रॉड के संबंध में सहज एवं सुगम भाषा का प्रयोग करते हुए समझाइश दी गई । एवं किसी प्रकार से समस्या होने पर लिखित मौखिक शिकायत की जानकारी ली गई। जो किसी प्रकार से शिकायत ना होना बताएं। पुलिस सहायता केंद्र चैतमा एएसआई पुरुषोत्तम सिंह उईके आरक्षक नरेश यादव आर, प्रवचन सिंह कंवर उपस्थित रहे।