Share this News
कटघोरा 1 जून 2022(KRB24NEWS):

त्रिलोकी पब्लिक स्कूल कटघोरा में दिनांक 01 जून 2022 से दस दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया है ।जिसका उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मोना ठाकुर जी के द्वारा किया गया। इस समर कैम्प में योगा,डांस,आर्ट एंड क्राफ्ट,कलीग्राफी,वैदिक गणित,कंप्यूटर स्कील,स्केचिंग,चित्रकला आदि सिखाया जा रहा हैं।

समर कैंप के प्रथम दिवस में श्रीमती अनुपमा वर्मा एवं युगल सर द्वारा योगा, शेष सर द्वारा स्केचिंग,सुश्री दीपशिखा मैडम द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट एवं करसिव राइटिंग,श्रीमती सपना मैडम द्वारा वैदिक गणित, सुश्री प्रीति मैडम द्वारा कलीग्राफी, श्री जय सर द्वारा डांस सिखाया गया। इस समर केम्प का आनंद विद्यार्थियों द्वारा जमकर उठाया जा रहा है।