कटघोरा नगर में दैनिक कामगार जो कि प्रतिदिन मौसम अनुरुप ठंडी गर्मी बरसात में रिक्शा खीचंकर अपना व परिवार का भरणपोषण करते है ।जो कि भिन्न भिन्न आयु व भिन्न भिन्न स्थानो के कामगार है ।जिसमें वृद्ध रिक्शा चालक भी है उन्हे गर्मी व आगामी वर्षा रितु से बचने हेतु नवीन छाता प्रदान किया गया जिससे उन्हे कुछ राहत मिल सके। पुर्व वर्ष भी चयनित 35 कामागारो को उर्षवर्धन स्वरुप छाता प्रदान किया गया था ।और इस वर्ष भी इसी सेवा को बढते क्रम में किया गया।हमारी टीम एस. जे .आर. युथ फाऊंडेशन का उद्देशय ही स्वालबनं व सशक्त नव निर्माण में उषवर्धन करना है। जिससे इस काज को पुर्ण किया गया।
किन्ही अपनो की मुस्कान का हिस्सा है हम* *एस. जे. आर. टीम वर्क**9131634230*