पाली 31मार्च 2022 (KRB24NEWS): ब्लाक के अंतर्गत पहाड़ी वनांचल क्षेत्र रतखड़ी से लगे पिकनिक स्थल बांसनाला के पास भाजपा अजजा मोर्चा जिला महामंत्री विजय बहादुर जगत एवं 40 पंचायतों के जनप्रतिनिधि, जनपद सदस्य ग्रामीणजनों के साथ मनाई गई होली मिलन समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें सभी लोगों के द्वारा एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर गले मिलते हुए होली मनाई गई एवं वनों से आच्छादित पर्यावरण का आनंद लेते हुए समस्त जनों के द्वारा आनंद लिया गया। भाजपा अजजा मोर्चा जिला महामंत्री विजय बहादुर जगत के द्वारा उद्बोधन में कहा गया कि होली त्यौहार तो हमारे हिंदू सनातन धर्म का बहुत पुराने जमाने से चला आ रहा धार्मिक और सामाजिक त्योहार है इसी बहाने हम एक दूसरे से मिलते हैं और समाज में सामंजस्य स्थापित होता है भाईचारे को बढ़ावा मिलता है ।शांति स्थापित होती है। उन्होंने आगे सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाइयों इस अवसर पर जो हम अंधाधुंध होली जलाने के लिए लकड़ियों का इस्तेमाल करते हैं। उसमें यह ख्याल रखें कि केवल सूखी लकड़ी का ही इस्तेमाल हो हरे-भरे पेड़ों को नुकसान न पहुंचाए क्योंकि पर्यावरण है तभी तक तो हम हैं, हमारा कल भी सुरक्षित रहेगा। इसलिए अपने आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण को कम से कम नुकसान हो ऐसा काम करना है । आज हमारा गांव क्या , प्रदेश , देश क्या पूरी दुनिया में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। इसलिए पेयजल का भी केवल सदुपयोग करें। दुरुपयोग ना करें। जितनी आवश्यकता हो उतने ही जल का इस्तेमाल करें ।और जल बचाने का ,जल के संचय करने का हर संभव प्रयास करें। साथियों जब तक इस धरती में पर्यावरण सुरक्षित है ।हरे भरे पेड़ सुरक्षित हैं तभी तक जल भी सुरक्षित रहेंगे ।वरना सारी धरती बंजर हो जाएगी जलहीन हो जाएगी। अतः इन बातों का हम सभी लोगों को ध्यान रखना अति आवश्यक है। इसे व्यवहार में भी लाना बहुत जरूरी है।इस होली मिलन समारोह आयोजन को समाज में एकता के सूत्रपात के लिए मील का पत्थर साबित होना कहा तो होली मिलन समारोह का आयोजन प्रतिवर्ष रखने की बात कही गई। जिसे उपस्थित जनों द्वारा सहर्ष स्वीकार किया गया और सामाजिक समस्याओं का समाधान आपस में बैठकर चर्चा परिचर्चा कर सुलझाने के लिए कहा गया। जिसमें उपस्थित , मुकेश कौशिक प्रदेश युवा मोर्चा कार्य समिति सदस्य ,विजय श्याम भाजपा युवा मोर्चा मंडल चैतमा अध्यक्ष, दिलीप पटेल मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा पाली राजेश ठाकुर , मो,रफीक खान, संतोष यादव , रामकुमार नेटी, उत्तम अमिताभ, राजकुमार कंवर, नारायण, फूल सिंह, मुन्ना मरावी, विमल आयाम, मधु कश्यप, राम यादव, मोनू खान ,पिंटू जायसवाल, लक्ष्मी नारायण, विजय सिंह, दशरथ ,राकेश मरकाम, कृष्णा, संतोष दास, रविदास, गोरे दास ,कृष्णा यादव, नरेश कुमार ,भोला ,संतोष ,बंधन दास, मुकेश, पिंटू सिंह, लक्ष्मण यादव ,आनंद कुमार, बिल्लू गोड , राजकुमार, बिसाहू यादव, सहदेव गोड, जय कुमार यादव ,रथ राम यादव, आदि शामिल रहे।