Share this News
कोरबा/कटघोरा 1 नवम्बर 2021 : कटघोरा विकासखण्ड में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए संजय कुमार चंद्रा सहायक शिक्षक एल.बी. प्राथमिक शाला नवागांव तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कांति चंद्रा सहायक शिक्षक एल.बी. प्राथमिक शाला डुडगा को छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान 2021 से नवाजा गया। संजय और कांति को यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं शिक्षा में नवाचार करने और कोरोना काल में ऑनलाइन क्लास, पारा मोहल्ला क्लास, पारा टोला क्लास के साथ-साथ कोविड-19 मैं सतत रूप से ड्यूटी करते हुए अपने कार्यों को उत्कृष्ट रूप से निष्पादित करने के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया।
छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान समारोह 2021 के इस गरिमामयी कार्यक्रम मुख्य अतिथि अमरजीत भगत (मंत्री खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन), शफी अहमद (अध्यक्ष श्रम मंडल), प्रवीण गुप्ता (अध्यक्ष प्रशासनिक कमेटी राज्य अधिवक्ता परिषद), पूनम दुबे (साहित्यकार) और श्री राजेंद्र जैन (संपादक छत्तीसगढ़ का पहरेदार) की अध्यक्षता में 31 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को शाम 5:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक अंबिकापुर में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
संजय चंद्रा व उनकी पत्नी कांति चंद्रा को छ्त्तीसगढ़ रत्न सम्मान से नवाजे जाने से कटघोरा शिक्षा विभाग के साथ साथ पुरे नगर में खुशी का माहौल है. लोगों द्वारा उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी जा रही है।