Share this News
कोरबा/कटघोरा 3 नवम्बर 2021 : प्रतिवर्षा नुसार इस वर्ष भी हमारी संस्था एस जे आर द्वारा सेवा गोद ग्राम माझीपारा मै निवास करने वाले कोरवा बसोड जनजाति के 52 परिवारो तक संस्था परिवार द्वारा एक दीपावली दीपदान की नामक सैवा अंतर्गत आज दिनाकं को निम्न सामर्गीयो को पहुचांकर वनवासी परिवारो की सुखमय दीपावली बनाने का निश्चय कर सामर्गी पहुचाई गई जिसमै दिया, बाती,रंगोली,लाई, पताशा,मिठाई, मचिस,अगरबत्ती, व बच्चो के लिऐ फटाके आदि पहुचाकंर इन परिवारो को दीपमाला दीपावली की अग्रिम बधाई दी।
यह वह गावं है जहां टीम परिवार द्वारा सभी तीज त्यौहार बनाने का प्रयास किया जाता है जिससे यह समाज की मुख्य धारा से जुडकर अपनी संस्कृति सभ्यता को जीवित रख सके।
चलो दीप जलाये मन के कोने के उस अधेरें को इस वर्ष मै रोशन कर आये जहां अब भी अधेरां व्यापत है