Share this News

कोरबा/कटघोरा 1 नवम्बर 2021 : रोशनी के पर्व को उल्लास के साथ मनाने के लिए कटघोरा के मेला मैदान में पटाखों की दुकानें सज चुकी हैं। कई तरह के पटाखे बच्चों के साथ साथ बड़ो को भी पसंद आ रहे हैं। कटघोरा मेला मैदान में दुकान नं 6 श्री करुणाकर फायरवर्क्स अपने ग्राहकों के लिए उपहारों की सौगात लेकर आया है, जिसमें पटाखा खरीदी पर प्रत्येक ग्राहक को उपहार स्वरूप समान निश्चित रूप से देने की योजना दी जा रही है.

श्री करुणाकर फायरवर्क्स के संचालक शंभु अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष पटाखों की रेंज में कई तरह के आकर्षक पटाखे आये हैं जोकि सभी पटाखे पूरी तरह भारतीय बाजार में निर्मित किये गए हैं। श्री शंभु ने बताया कि इस वर्ष राज्योत्सव पर्व पर आज से प्रारम्भ इस योजना का लाभ ग्राहकों को दीपावली तक मिलेगा। पटाखा दुकानदार शंभु बंसल ने कहा कि पटाखों की बिक्री जमकर हो रही है। हालांकि कम आवाज वाले पटाखों को खरीदारी ज्यादा लोग कर रहे हैं, जबकि युवाओं का रुझान ज्यादातर तेज आवाज पटाखों की तरफ अधिक है। बच्चों के बीच फुलझड़ी, धरपटक व अनार मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *