Share this News
कोरबा/रजकम्मा (KRB24NEWS): स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति विद्यार्थियों के माध्यम से पालको एवं नागरिको को जागरूक बनाने के लिए शासकीय हाई स्कूल मदनपुर रजकम्मा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम संस्था के व्याख्याता विनोद जायसवाल ने रक्तदान के महत्व को समझाते हुए समाज के विभिन्न वर्गों में इस संबंध में फैली भ्रांतियों को निराधार बताया।रक्तदान को महादान बताते हुए उन्होंने कहा कि 18 से 60 वर्ष का स्वस्थ पुरुष वर्ष में 4 बार एवं महिला 3 बार रक्तदान कर सकती है।
पुष्पक साहू ने बताया कि रक्तदान के बाद उतना ही रक्त स्वमेव ही तैयार हो जाता है,और हमारे स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच भी हो जाती है। कमलेश्वरी साहू ने विद्यार्थियों से कहा कि इस मिशन को प्रत्येक द्वार तक पहुँचाना आपका दायित्व है।अंत मे सभी छात्रों ने समय आने पर निरंतर स्वैच्छिक रक्तदान की शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन विनोद जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में कुमुदिनी एवं कल्पना कुजूर का विशेष योगदान रहा।