Share this News

कोरबा/पाली (KRB24NEWS):- जनपद पंचायत पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवपुर के आश्रित मोहल्ला फूलवारीपारा में मंच व कोडार में सी, सी, रोड का जिला पंचायत विकास निधि से बनने, की स्वीकृति होने पर जिला पंचायत सदस्या श्रीमती रामेश्वरी विजय बहादुर जगत ने भूमिपूजन किया, ज्ञात हो कि स्थानीय मोहल्लावासियों द्वारा पूर्व में ग्राम पंचायत सरपंच शिवपुर से मंच की मांग की थी एवं कोडार के सरपंच कमल सिंह राज को सी,सी, रोड के लिए मांग की थी ।जिस पर ग्रामीणों को मांग को सरपंच जिला पंचायत सदस्य तक पहुँचाया जिसको तत्काल ही पूरा करते हुए श्रीमती रामेश्वरी जगत ने जिला पंचायत विकास निधि से मंच व सी,सी,रोड स्वीकृत कर ग्रामीणों की मांग को पूरा किया गया। साथ ही भूमिपूजन अवसर पर ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में भी ग्राम की मूलभूत सुविधाओं की ध्यान में रखते हुए विकास कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत शिवपुर सरपंच व कोडार सरपंच ने जिला पंचायत सदस्या श्रीमती रामेश्वरी विजय बहादुर जगत का आभार व्यक्त करते हुए साल श्रीफल से सम्मान किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा अनु. जनजाति मोर्चा जिला महामंत्री विजय बहादुर जगत, ग्राम पंचायत शिवपुर सरपंच राजू जगत, उपसरपंच रमेश टोप्पो, पंच कृष्ण कुमार यादव, उर्मिला पटेल, रंजीत यादव, धन कुंवर पंत, उर्मिला पटेल, अनूप यादव, एवं प्रहलाद राव, विशेश्वर यादव, मानसिंह पटेल, रामायण राव , शिवाजीराव ,कुश यादव, एवं
कोडार ग्राम पंचायत सरपंच कमल सिंह राज, उपसरपंच श्रीमती जसिंता लकड़ा पंच ओंकार सिंह , नेहरू सिंह , राधे मरकाम, कृष्ण कुमार तंवर , जीवन राम, मनहरण सिंह, श्रीमती अनुसुइया आरमो, श्रीमती नंदनी तंवर, ग्रामवासी चमरू सिंह, शंकर सिंह मरावी, गोपाल सिंह, बृजभान सिंह , ताराचंद , अमित कुमार तवर, पवन सिंह राज, श्रवण कुमार सारथी, बाल सिंह, समार राज , कृष्ण कुमार तंवर, बिहान समूह से श्रीमती ऋषि कुमारी श्रीमती बीना श्रीमती दुलौरिन बाईं आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन पंचायत सचिव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *