Share this News

कोरबा 23 सितंबर 2021(KRB24NEWS) : भारत देश आजादी के 75 वर्ष मनाने जा रहा है । हम जानते हैं कि भारत में काफी प्रगति की है लेकिन आज भी विकास और न्याय की धारा अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंच पाई है ।समाज और सरकार दोनों ही जवाबदेही है ।कि विकास और न्याय को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं सब चाहते हैं। कि समाज और देश में शांति हो जहां न्याय होगा वहां शांति होगी इसलिए समाज केंद्रित शांति के लिए हमें मिलकर प्रयास करना है। समाज में हिंसा बढ़ रही है हमारी जिम्मेदारी है कि हम हिंसा को कैसे रोकने के लिए निरंतर प्रयास करें और अहिंसा को , मनुष्य का मनुष्य के बीच में तथा मनुष्य और प्रकृति के बीच में होने वाले हिंसा को समाप्त करना चाहिए ।हिंसा को हिंसा से रोकने के बदले अहिंसा को विचार और व्यवहार स्तर पर बढ़ावा दें ।यह आज की आवश्यकता है ।गरीबी और असमानता बढ़ रही है जीवन जीने के संसाधनों और अवसरों पर सबका अधिकार हो इस दिशा में काम अभी भी बाकी है। हम सब मिलजुल कर प्रयास से ही इस दिशा में आगे बढ़ पाएंगे हम सर्वोदय और जय जगत के सिद्धांत पर विश्वास करने वाले लोग हैं ।सब का उदय हो कोई गरीब और विषमताओं से परेशान नही रहे दुनिया में सब की भलाई हो और किसी का हार ना हो, हम चाहते हैं कि एक सुंदर दुनिया को बनाना हो तो विचारों का , बहुत महत्व है शोषण मुक्त समाज की कल्पना इन्हीं सिद्धांतों से सरकार होती है यह पदयात्रा 21 सितंबर अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस से 2 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा,, दिवस तक इसलिए चलाया जा रहा है ।कि हम सब शांति और अहिंसा की बात खुलकर कहे यात्रा का नाम न्याय एवं शांति यात्रा इसलिए रखा है ।कि हम न्याय के माध्यम से शांति प्राप्त कर सकें इस यात्रा में सभी समाज और सभी उम्र के लोग चल रहे हैं

आप भी इसमें सहभागी होकर इन विचारों को गांव-गांव तक पहुंचा सकते हैं महात्मा गांधी ने स्वावलंबी समाज की बात की है। दुख की बात यह है कि हम धीरे-धीरे स्वावलंबी होने के बदले परा लंबी हो रहे हैं ।हमारा भरोसा गांव की ताकत पर कम और सरकार की ताकत पर ज्यादा होते जा रही है हम ग्रामीण यदि गांव पर भरोसा करेंगे तो गांव की ताकत बढ़ेगी गांधी जी ने अंतिम व्यक्ति को न्याय दिलाने की बात की है सरकार भी अंत्योदय की बात कर रही है हर समाज में आज भी बड़ी संख्या में संसाधन विहीन लोग गरीबी से लड़ रहे हैं वह भूमिहीन है अवासहिन है और बेरोजगार भी हैं ।न्याय पूर्ण समाज की रचना के लिए यह जरूरी है कि हम उन लोगों को उठाया और अपने समकक्ष लाएं यही हालात महिलाओं की है उन्हें भी समकक्ष बनाना है और संसाधनों पर उनके अधिकार सुरक्षित करना है न्याय और शांति के लिए हम सब मिलकर एक एक कदम चले तो मंजिल दूर नहीं है ।

इस महत्वपूर्ण न्याय शांति पदयात्रा में लगभग 16 गांव के मुखिया साथी जिसमें विभिन्न समाज के पदयात्री, भागीदारी सुनिश्चित किए हुए हैं जो ग्राम पंचायत केदाई ,अडसरा से होते हुए 90 किलोमीटर की दूरी तय करके 30 सितंबर को पसान पहुंचेंगे या यात्रा पूर्ण रूप से जनभागीदारी से आयोजित किया गया है ताकि लोगों को गांधी जी के सत्य अहिंसा का मार्ग सब को अवगत कराया जा सके इस पदयात्रा में एकता परिषद के साथी राम सिंह उइके, इंदिरा यादव करमपाल चौहान बृजलाल मार्को जिला संयोजक सुश्री निर्मला कुजुर और एकता परिषद के प्रदेश संयोजक मुरली दास संत का सहयोग तथा एकता कला मंच के साथियों के द्वारा विभिन्न मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों को प्रदान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *