Share this News
कोरबा/रजकम्मा 20 सितंबर 2021 : कलेक्टर रानू साहू के निर्देशानुसार एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी . लाल के मार्गदर्शन में कोविड टीकाकरण विशेष अभियान अंतर्गत रजकम्मा पंचायत में शिक्षकों एवं जनप्रतिनिधियों ने अपने कर्त्तव्यों का बखूबी निर्वहन किया।शासन की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति इस महाअभियान से अछूता न रहे.
इस महाअभियान में जनपद सदस्य नीलेश यादव,सी एस सी जीवन सिंह मरकाम,हाई स्कूल से व्याख्याता विनोद जायसवाल, पुष्पक साहू, कुमुदिनी, बकमलेश्वरी साहू, प्राथमिक शाला से रवि चन्द्रा, अर्चना किंडो, ऋचा पराग,माध्यमिक शाला से पुष्पा सागर, नीता खांडे एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रमा पैकरा ने घर-घर जाकर लोगो को टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा.
टीकाकर्मी अंजू कश्यप ने बताया कि हमे कोविशील्ड के 100 डोज प्राप्त हुए थे।शिक्षको एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से हमने अपने लक्ष्य को शीघ्रता से प्राप्त कर लिया।