Share this News

कोरबा/कटघोरा 18 सितंबर 2021 : दी इंटरनेशनल एससोसिएशन आफ लॉयन्स से सम्बंधित संस्था लॉयन्स क्लब कटघोरा छुरी के द्वारा शुरू से ही नगर व आस पास सेवा की छेत्र में आगे रही है. इसी कड़ी में प्रतिदिन हो रही दुर्घटना को देखते हुए आज पुनःक्लब के द्वारा द्वितीय चरण में नगर के सांथ सांथ आस पास के छेत्रो में रेडियम युक्त पट्टी बांधने की मुहिम चलाई गई अक्सर देखा गया है. कि प्रतिदिन रात के समय रोड पर जानवरो के बैठने से दुर्घटना घट रही है जिसको देखते हुए क्लब के द्वारा गायों के गले मे रेडियम युक्त पट्टी बांधने का अभियान चलाया गया. जिसके तहत आज द्वितीय चरण में बस स्टैंड कटघोरा,शहीद वीरनारायण चौक ,मुख्य मार्ग छुरी ,गोपालपुर, जमनीपाली के मुख्य मार्ग पर बैठे 100 से अधिक गायों के गले मे रेडियम युक्त पट्टी बांधा गया जिससे होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.

इसके पूर्व भी प्रथम चरण में 31 अगस्त को करीब 100 से अधिक गायों के गले मे रेडियम युक्त पट्टी बांधा गया था. रेडियम पट्टी रात के समय आने जाने वाले वाहनों के लाइट से चमकने से रोड पर बैठे जानवर दिख जाते हैं. जिससे दुर्घटना घटने की आशंका कम हो जाती है. क्लब के सचिव ला घनश्याम शर्मा ने बताया कि अक्सर बरसात के समय में जमीन गीली होने की वजह से जानवर बीच रोड में बैठ जाते हैं जिसकी वजह से रात के समय आने जाने वाले वाहनों को अक्सर धोखा हो जाता है जिसका परिणाम एक बड़ी दुर्घटना हो जाती है. इन्ही सब को देखते हुए आज क्लब के द्वारा द्वितीय चरण में रोड़ में बैठे 100 से भी अधिक गायों के गले मे रेडियम युक्त पट्टी बांधी गई है. जिससे कुछ हद तक होने वाले दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाया जा सके इस आयोजन की सभी नगरवासियों ने काफी सराहना की.

इस अवसर पर जोन चेयरपर्सन ला दीपक गर्ग,क्लब अध्यक्ष लायन अजय धनोंदिया,सचिव ला घनश्याम शर्मा,लायन नरेंद्र मित्तल, लायन विकास अग्रवाल,ला मुकेश मोटवानी, उपस्तिथ रहे

