Share this News
कटघोरा 16 सितंबर2021(KRB24NEWS): तहसील क्षेत्र को जिले का दर्जा दिए जाने की मांग के साथ सत्ता दल के नेताओ ने भी आज सांकेतिक धरना दिया और तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. जिला महिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) की जिलाध्यक्ष भावना जायसवाल की अगुवाई में आज कुसमुंडा, दीपका, हरदीबाजार क्षेत्र की तकरीबन दो दर्जन महिला नेत्री व्यवहार न्यायलय स्थित धरना स्थल पहुंची थी. उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की मंशा को भी सामने रखा.
भावना जायसवाल ने बताया कि सांसद ज्योत्स्ना महंत से उनकी इस सम्बंध में विस्तार से चर्चा हुई है. रविवार को भी पत्रकारों व अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ वह और प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष रेखा त्रिपाठी ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत व सांसद ज्योत्सना महंत से भेंट की थी. उन्होने इस बात का आश्वासन दिया है कि आगामी गणतंत्र दिवस या फिर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तक कटघोरा को पृथक जिले के तौर पर घोषणा का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने ने भी इस मांग को पूरी तरह से उचित बताया है.
भावना जायसवाल ने तत्कालीन डॉ रमन सिंह की सरकार को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने बताया कि कटघोरा क्षेत्र में विधायक की जीत पर कटघोरा को जिला बनाने की बात करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री ने भी क्षेत्रवासियों को निराश किया था. तब भी एक प्रतिनिधिमंडल इस मांग के साथ उनसे भेंट करने पहुंचा था.
श्रीमती जायसवाल ने सांसद व विस प्रमुख समेत दूसरे नेताओं का इस समर्थन के लिए आभार जताया है साथ ही क्षेत्रीय बार एसोसिएशन व पत्रकार संघ को इन महाअभियान को मजबूती देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है. ज्ञापन सौंपने वाली महिलाओं में भावना जायसवाल के अतिरिक्त रेखा त्रिपाठी, प्रशांति सिंह, मनोरमा लकड़ा, प्रभा तंवर, निशा महंत, श्रीदेवी नायर, उर्मिला देवी, मंजू सिंह, रेशम देवी, मीना देवी, सावित्री देवी, राधा महंत, संजू सिंह, अंजू गर्ग व अन्य महिला व पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित रहे.