Share this News
कोरबा/बांगों 16 सितंबर 2021: चालू मानसून मौसम में लगातार तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण जिले का मिनीमाता बांगो बांध पानी से लबालब भर गया है. बांध के जलग्रहण क्षेत्र में रूक-रूक कर हो रही बारिश से बांध का जल स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है. बांध का जलस्तर अपने जलभराव के निशान को पार गया है. बांध का अधिकतम जलस्तर 359.66 मीटर निर्धारित है और वर्तमान में बांध में 358.30 मीटर तक पानी भर चुका है. बांध में जलभराव की स्थिति को देखते हुए मिनीमाता बांगो बांध परियोजना के कार्यपालन अभियंता ने आज 16 सितम्बर को दोपहर बाद बांध का एक गेट खोले जाने की पुष्टि की है.
