Share this News

रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले ऑटो में सवार होकर देवड़ा साप्ताहिक बाजार आ रही 8 में चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार अन्य की हालत गंभीर है.

जगदलपुर 22अगस्त2021 : भानपुरी थाना क्षेत्र के चमिया गांव में हुए भीषण सड़क हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई. वहीं अन्य 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जगदलपुर के डिमरापाल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि महिलाएं की खरीदारी के लिए ऑटो में सवार होकर देवड़ा साप्ताहिक बाजार आ रही थी. इसी दौरान सामने से आ रहे पिकअप वाहन ने ऑटो को सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी. घटना में ऑटो के परखचे उड़ गए और उसमें सवार 8 लोगों में 4 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतकों में दो महिला, दो युवतियां शामिल

इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर भानपुरी टीआई अपने स्टाफ के साथ पहुंचे. घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से डिमरापाल अस्पताल पहुंचाया. इनमें से दो की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. भानपुरी थाना के प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि शनिवार शाम करीब 4 बजे चमिया गांव की ये महिलाएं ऑटो में सवार होकर राखी की खरीदारी के लिए देवड़ा साप्ताहिक बाजार आ रहे थे. इसी दौरान आधे रास्ते में ही सामने से आ रहे पिकअप ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. घटना में ऑटो तीन पलटी खाकर सड़क से नीचे उतर गया और उसमें सवार 8 लोगों में से 4 की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में दो महिलाएं और दो युवतियां शामिल हैं

पूरे चमिया गांव में गम का माहौल

घटना में गंभीर रूप से घायल चार में से 2 महिलाओं की हालत गंभीर है. घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है. साथ ही आरोपी वाहन ड्राइवर की तलाश में जुट गई है. इधर, रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले हुए इस सड़क हादसे से पूरे चमिया गांव में गम का माहौल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *