Share this News
रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले ऑटो में सवार होकर देवड़ा साप्ताहिक बाजार आ रही 8 में चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई है. बिलासपुर में घूम-घूमकर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य की गिरफ्तारी हुई है. इसके अलावा पढ़िए आज दिनभर की बड़ी खबरें…
जगदलपुर में भीषण सड़क हादसा, राखी की खरीदारी करने जा रही चार महिलाओं की मौत
रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले ऑटो में सवार होकर देवड़ा साप्ताहिक बाजार आ रही 8 में चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार अन्य की हालत गंभीर है.
बिलासपुर में ठगी करने वाला बिहार के भागलपुर से गिरफ्तार, 3 और की हो रही तलाश
बिलासपुर में घूम-घूमकर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य की गिरफ्तारी हुई है. जबकि उसके तीन अन्य साथी अभी फरार चल रहे हैं.
Raksha Bandhan 2021: भाई को राखी बांधने से पहले इन बातों का रखें विशेष ध्यान
भाई- बहन के अटूट प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा यानी रविवार 22 अगस्त को मनाया जाएगा. यह त्यौहार हमारी सांस्कृतिक विरासत है. यह पारिवारिक पर्व जीवन को नए आयाम प्रदान करता है.
जीपी के खिलाफ 400 पन्नों का चालान पेश, विधानसभा का सर्वे कराने का दावा
आय से अधिक संपत्ति और राजद्रोह के मामले में फंसे निलंबित आईपीएस अफसर जीपी सिंह की मुश्किलें कम होने की बजाए और बढ़ती ही जा रही है.
‘ये अंदर की बात है, पुलिस हमारे साथ है’ कांकेर में ABVP के सदस्यों ने क्यों लगाया नारा?
अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य कलेक्टर ऑफिस का घेराव करने को निकले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया.
छत्तीसगढ़ में 36 जिले बनाना संभव, 90 विधानसभा को जिला बनाना व्यावहारिक नहीं: टीएस सिंहदेव
सूबे के कई अहम मुद्दों पर ईटीवी भारत ने प्रदेश के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बड़ी बेबाकी से सवालों के जवाब दिये. सबसे अहम, बृहस्पति सिंह मामले पर वे बोले कि, मेरे लिए तो ये मुद्दा समाप्त हो चुका है.
ओलंपिक में हारकर भी इतिहास रचने वाली भवानी ने कहा- सीनियर सिटीजन टूर्नामेंट से नई जनरेशन सीखेगी
वॉव कप मानसून टेनिस टूर्नार्मेंट छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ के तत्वावधान में यूनियन क्लब रायपुर द्वारा 19 से 21 अगस्त तक वॉव कप मानसून टेनिस टूनार्मेंट किया गया था. इसके विजेता और उपविजेताओं को यूनियन क्लब और छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ महासचिव गुरूचरण सिंह, टोक्यो ओलंपिक खिलाडी सीए भवानी देवी ने सम्मानित किया.
विधायक को सीएम ने क्यों दे डाला जवाबः जो काम 15 सालों में नहीं कर पाए, मुझसे 3 साल में ही करने को कह रहे
राजीव गांधी जयंती पर रायपुर में कई विकास कार्यों का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोकार्पण किया. बस स्टैंड लोकार्पण को लेकर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम से किये. सीएम भूपेश बघेल ने भी अपने अंदाज में उन्हें जवाब दिया है.
अवैध स्टॉक कर अधिक दाम पर बेची जा रही 80 क्विंटल खाद जब्त, सीमेंट गोदाम सील
एक तो प्रदेश में खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं, वहीं कबीरधाम में अवैध रूप से खाद का स्टॉक कर तय से अधिक कीमत पर बेची जा रही थी.
विधानसभा चुनावों में मतदान पेटी लूटने और पुलिस बल पर हमला करने वाला नक्सली कमांडर गिरफ्तार
पुलिस ने दंतेवाड़ा में शनिवार को 1 लाख रूपए के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली पर विधानसभा चुनावों के वक्त मतदान पेटी लूटने और पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगाने का आरोप है. आरोपी एक नक्सल संगठन डीएकेएमएस में अध्यक्ष के तौर पर काम कर रहा था.
