Share this News

रायपुर 16 जुलाई ( KRB24NEWS ) : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में आज 197 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। राजधानी रायपुर में आज भी सबसे ज्यादा 57 नए मरीज मिले हैं। वहीं दूसरी ओर आज 127 मरीज स्वस्थ हुए हैं। ज​बकि एक संक्रमित मरीज कोरोना के खिलाफ जंग हार गया। नए मरीज मिलने के बाद अब एक्टिव मरीज की संख्या 1282 हो गई है।

कोरबा जिले में मिले 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज

कोरबा क़ोरोना मे आज चार प्रवासियों की क़ोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आई, 18 व 19 वर्ष की दो युवतियों सहित चार प्रवासी क़ोरोना संक्रमित निकले, तमिलनाडु के काँचीपुरम, रजिस्थान के सीताबड़ीपारा और उत्तरप्रदेश के कानपुर से लौटे थे प्रवासी, सभी पहले से थे क्वॉरंटाईन सेंटरो में। दो युवतियाँ हाथा के क्वॉरंटाईन सेंटर, और दो मातीन क्वॉरंटाईन सेंटर में क़ोरोना संक्रमित मिलें
सभी को इलाज के लिए कोविड अस्पताल कोरबा भेजा गया।
अब तक कोरबा ज़िले में कुल क़ोरोना संक्रमित- 349, इलाज के बाद ठीक हुए 328, एक्टिव केस-21

रायपुर में एक्टिव केस 509

जारी आंकड़ों के अनुसार राजधानी में आज फिर 57 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, शहर के डीकेएस अस्पताल और आजाद चौक थाना में भी मरीज मिले हैं। जिसके बाद अब रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 509 पहुंच गई है। बड़ी खबर यह है कि इन मरीजों में कांग्रेस नेता नितिन भंसाली भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कांग्रेस नेता ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। इसके साथ ही बीजेपी नेता के भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की भी खबर है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि होना बाकी है।

प्रदेश में आज 197 नए मरीज मिलने के बाद कुल आंकड़ा 4754 हो गया हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1282 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 3451 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। आज 127 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 21 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

तिल्दा में किशोरी और युवक मिले पॉजिटिव

राजधानी से लगे तिल्दा में आज दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 14 साल की किशोरी और युवक संक्रमित पाए गए हैं। मिशन अस्पताल के दो अलग—अलग वार्ड में दो मरीज मिले। बात दें कि दो दिन पहले ही यहां के डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वहीं अब मिशन अस्पताल को सील कर दिया गया है। बीएमओ आशीष सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है।

जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 57
बिलासपुर- 32
राजनांदगांव- 23
दुर्ग- 17
कवर्धा- 16
सरगुजा- 14
जांजगीर- 12
बेमेतरा- 9
जशपुर- 5
कोरबा- 4
रायगढ़- 3
बलौदाबाजार- 3
बलरामपुर- 1
अन्य राज्य- 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *