Share this News
रायपुर17 जुलाई ( KRB24NEWS ) : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़े में तेजी से इजाफा हो रहा है, आज प्रदेश में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक दिन में 215 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। इनमें अकेले रायपुर से 106 मरीज सामने आए है। इस संक्रमितों में सभी वर्गों के लोग शामिल हैं।
इसके बाद प्रदेश में कुल 4976 संक्रमित मरीजों की संख्या हो गई है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 1440 हो गई है। प्रदेश में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं अब तक 3512 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें से आज 61 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इनके अलावा 3 कोरोना संक्रमित की मौत भी आज हुई है।
जिलेवार मरीजों की संख्या इस
प्रकार है—
रायपुर- 106
दुर्ग- 23
राजनांदगांव- 18
बिलासपुर- 17
सरगुजा- 17
बालोद- 8
जांजगीर- 7
गरियाबंद- 5
जशपुर- 4
रायगढ़- 3
मुंगेली- 3
दंतेवाड़ा- 2
बलौदाबाजार- 1
धमतरी 1