Share this News

रायपुर 15 जुलाई ( KRB24NEWS ) : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। बढ़ते संक्रमित मामलों में राजधानी रायपुर हॉट स्पॉट बनते नजर आ रहा है। आज प्रदेशभर में रिकॉर्ड 154 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। एक बार फिर राजधानी में सबसे ज्यादा 77 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। वहीं दूसरे ओर प्रदेशभर में आज 49 मरीज स्वस्थ हुए।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राजधानी रायपुर में आज 77 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि होने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 918 हो गई है। इनमें से अब तक 410 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं। जबिक 4 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। नए मरीजों की पहचान होने के बाद अकेले राजधानी में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 504 हो गई है।

प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या हुई 1212

प्रदेश में आज नए मरीज मिलने के बाद कुल आंकड़ा 4556 हो गया हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1212 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 3324 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। आज 49 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 20 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

जिलेवार मरीजों की संख्या –
रायपुर- 77
नारायणपुर- 19
बिलासपुर- 11
सरगुजा- 10
जांजगीर- 6
कोण्डागांव- 6
दंतेवाड़ा- 6
दुर्ग- 3
कांकेर- 3
राजनांदगांव- 2
बेमेतरा- 2
धमतरी- 2
गरियाबंद- 2
बालोद- 1
बलौदाबाजार- 1
कोरबा- 1
कोरिया- 1
सुकमा- 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *